Blog

मधुसूदन दास ने प्रदेश अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत

युका महासचिव मधुसूदन दास ने किया प्रदेशध्यक्ष आकाश शर्मा का बारिश में भीगते हुए महामाला से मड़वारानी चौक में जोरदार स्वागत

प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने किया मडवारानी में पूजा

युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में मड़वारानी चौक के समीप युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आगमन पर कार्यकर्ताओ के साथ कोरबा लोकसभा क्षेत्र में बैठक करने आने पर बारिश में भीगते हुए महामाला के साथ स्वागत किया,स्वागत पश्चात मड़वारानी मंदिर में प्रदेशवासियो के खुशहाली के लिए आरती पूजा करके आगे के बैठक के लिए रवाना हुए….!
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि मनदीप शर्मा,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अमृत कंवर,अनिल खुटे, शुभम महंत,आरटीआई कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल किशोर चंद्रा,बबलू मारवा,आकाश पटेल,के एनएसयूआई महासचिव जुनैद मेमन,शिवम् राजपूत,अभी कुमार उराव,रमेश,ओम,निलेश,रोहन चौहान,कुणाल चौहान,रुपेश साहू,सुरेश चौहान,विमल चौहान,शिवा चौहान,सागर चौहान,और अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे…..!

Related Articles

Back to top button