मधुसूदन दास ने प्रदेश अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत
युका महासचिव मधुसूदन दास ने किया प्रदेशध्यक्ष आकाश शर्मा का बारिश में भीगते हुए महामाला से मड़वारानी चौक में जोरदार स्वागत
प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने किया मडवारानी में पूजा
युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में मड़वारानी चौक के समीप युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आगमन पर कार्यकर्ताओ के साथ कोरबा लोकसभा क्षेत्र में बैठक करने आने पर बारिश में भीगते हुए महामाला के साथ स्वागत किया,स्वागत पश्चात मड़वारानी मंदिर में प्रदेशवासियो के खुशहाली के लिए आरती पूजा करके आगे के बैठक के लिए रवाना हुए….!
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि मनदीप शर्मा,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अमृत कंवर,अनिल खुटे, शुभम महंत,आरटीआई कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल किशोर चंद्रा,बबलू मारवा,आकाश पटेल,के एनएसयूआई महासचिव जुनैद मेमन,शिवम् राजपूत,अभी कुमार उराव,रमेश,ओम,निलेश,रोहन चौहान,कुणाल चौहान,रुपेश साहू,सुरेश चौहान,विमल चौहान,शिवा चौहान,सागर चौहान,और अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे…..!