युवा जागृति संघटन ने मितानिनों का किया सम्मान
मितानीन दिवस के अवसर पर युवा जागृति संगठन दर्री ने वार्ड 53 दर्री बस्ती के आंगन बाड़ी में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भैया विकास डालमिया जी संगठन संचालक, रूबी तिवारी प्रदेश महासचिव मनीष अग्रवाल मडवाड़ी युवा मंच मनोहर कंवर गोटिया और विनय राय पूर्वांचल से सामिल हुये,और अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।
इस विशेष मौके पर दर्री क्षेत्र की मितानीनों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रमाणपत्र और सील्ड देके सम्मानित किया गया।
मितानीन, जो समुदाय की जमीनी स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाती हैं,के योगदान को सराहते हुए मुख्य अतिथि रूबी तिवारी ने कहा,
“मितानीन हमारे समाज की असली नायिकाएं हैं। इनके बिना ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य सेवाएं अधूरी हैं। इनके प्रयास और सेवा का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।”
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा जागृति संगठन दर्री के पदाधिकारी, सदस्य मितानीन और आंगन बाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। दर्री संगठन के प्रभारी वसीम अकरम ने मितानीनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनका यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।