Yonex sunrise 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में सोमेश सिंह लामा और देवकुमार पैकरा बने स्टेट चैंपियन।
कोरबा जिला बैडमिंटन संघ कोरबा द्वारा आयोजित 22वीं राज्यस्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 7 से 11 फरवरी तक कोरबा में आयोजित की गई। इसमें 40 आयु वर्ग में सूरजपुर जिला के सोमेश सिंह लामा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एकल मुकाबले में कोरबा के ओम प्रकाश साहू को 21- 9, 21- 11 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया, वहीं डबल्स के मुकाबले में रायपुर के साथी शक्ति मिश्रा के साथ रायपुर की जोड़ी मनोज वर्मा एवं नूतेंद्र साहू को 23-21,21-18,21-8 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया, एवं मिक्स डबल्स में अपने पार्टनर मनीषी सिंह के साथ कोरबा की जोड़ी राजेश ठाकुर एवं प्रिया राव को 21-17,22-20 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया इस प्रतियोगिता में सोमेश सिंह लामा ने तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किया । देवकुमार पैकरा ने 45 आयु वर्ग में फाइनल जीता ।देवकुमार पैकरा और सोमेश सिंह चयन मार्च में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो गया है जो की 16 मार्च से 21 मार्च तक पंजाब के पंचकूला में आयोजित होगा।